20 Apr 2025, Sun
Breaking

श्री सत्यवादी वीर तेजाजी धाम 30 केवाईडी पर भव्य श्री संगीतमय रामकथा एवं कलश यात्रा का शुभारंभ आज।

Zeeupdate rajsthan Dalip nokhwal

खाजूवाला, आज से होने जा रही भव्य श्री संगीतमय रामकथा के इस नौ दिवसीय आयोजन में प्रख्यात कथावाचक लालासर शास्त्री स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के द्वारा श्रीराम कथा का दिव्य वाचन किया जाएगा।
गुरुवार से 25 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रात: 11:15 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी धाम के पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि यह पावन आयोजन अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित तेजाजी धाम परिसर में भक्तों की आध्यात्मिक उन्नति हेतु किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन आज गुरुवार को श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर 29 केवाईडी से कलश यात्रा रवाना होगी, जो तेजाजी धाम 30 केवाईडी तक पहुंचेगी। श्रद्धालु इस कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा एवं भजन-कीर्तन के साथ भाग लेंगे।
अवसर पर 25 अप्रैल को भव्य मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें तेजाजी महाराज, लीलण माता, पेमल माता, गऊ माता, केरङा (बछड़ा), हिरण एवं बासक नाग की मूर्तियों की प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की जाएगी। मंदिर समिति द्वारा विभिन्न गांवों से कथा स्थल तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक से अधिक भक्त इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठा सकें।