20 Apr 2025, Sun
Breaking

पूगल तहसील परिसर में वाटर कूलर का शुभारंभ

आरएएस अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने किया उद्घाटन।

Zeeupdate Rajsthan Dalip nokhwal

पूगल,भीषण गर्मी में तहसील परिसर में आने-जाने वाले आमजन एवं अधिवक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से पूगल तहसील परिसर में शुद्ध व ठंडे पेयजल हेतु वाटर कूलर की स्थापना की गई है। इस वाटर कूलर का उद्घाटन बुधवार को पूगल में आरएएस अधिकारी दिव्या बिश्नोई द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर आरएएस दिव्या बिश्नोई ने कहा कि गर्मी के मौसम में आमजन को शुद्ध एवं ठंडा जल उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। इससे तहसील में आने वाले फरियादियों, अधिवक्ताओं एवं स्टाफ को राहत मिलेगी। उन्होंने इस कार्य में योगदान देने वाले सभी स्टाफ, पंजीयन विभाग और अधिवक्ता साथियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार मदन यादव, पूगल सरपंच सिद्धार्थ सिंह भाटी, खाजूवाला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुन्दर गोदारा, पंजीयन विभाग का स्टाफ एवं अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे जनसेवा की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान भी किया गया तथा सभी ने मिलकर वाटर कूलर के रखरखाव एवं सुचारू संचालन का संकल्प लिया।