Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
जयपुर। राजस्थान में अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए दो दिवसीय ‘ए’ श्रेणी की सघन नाकाबंदी की गई। 15 और 16 जुलाई को राज्यभर में 1,519 स्थानों पर नाकाबंदी कर पुलिस ने करीब 80,000 वाहनों की जांच की। इस अभियान में 3,672 वाहन जब्त किए गए और 960 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व ADG (कानून-व्यवस्था) विशाल बंसल ने किया। बंसल ने इसे केवल एक जांच अभियान नहीं, बल्कि अपराधियों के लिए “जीरो टॉलरेंस” नीति का संदेश बताया।
कार्रवाई की मुख्य बातें:
1,519 नाकाबंदी पॉइंट बनाए गए
80,000 से अधिक वाहनों की जांच, जिनमें:
32,102 दोपहिया वाहन
47,448 चारपहिया वाहन
3,637 वाहन मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त
35 वाहन आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 106 के तहत जब्त
2,428 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत काटे गए
960 गिरफ्तारी, जिनमें:
193 आरोपी विभिन्न आपराधिक मुकदमों में
767 गिरफ्तारियां धारा 170 के तहत
मामले दर्ज:
23 FIR (आर्म्स एक्ट)
79 (आबकारी अधिनियम)
25 (NDPS एक्ट)
85 (विशेष स्थानीय अधिनियम)
जिलेवार बड़ी कामयाबी:
उदयपुर: मिनी ट्रक से 700 किलो चांदी के गहने बरामद, अहमदाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे थे। GST व इनकम टैक्स को सूचना दी गई।
सीकर: 35 लाख की नकदी, 13 वाहन जब्त
झुंझुनूं: कार सवार 7 लोगों से 19.49 लाख रुपए बरामद
पाली: 12.95 ग्राम एमडी ड्रग्स और 6.3 लीटर देशी शराब जब्त
प्रतापगढ़: 2 देसी पिस्टल बरामद
अलवर: 140 वाहन जब्त
कोटा ग्रामीण: 106 गिरफ्तारियां
बीकानेर: मोटर वाहन अधिनियम में 560 चालान
इस व्यापक अभियान से न केवल अपराधियों में भय का वातावरण बना है, बल्कि आम जनता को भी सुरक्षा का भरोसा मिला है। राजस्थान पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।