Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला । राज्य सरकार के जनसुनवाई अभियान के तहत ग्राम पंचायत माधो डिग्गी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम ग्रामीण रामावतार कुमावत ने की। चौपाल में खाजूवाला एसडीएम पंकज गढ़वाल, प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री स्वाति शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला, कमलेश सिंह तहसीलदार खाजूवाला सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने उठाए अहम मुद्दे
ग्रामीणों ने चौपाल के दौरान कई जमीनी समस्याएं रखीं, जिनमें प्रमुख रूप से –
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में पानी की टंकी निर्माण और प्रत्येक घर में नल कनेक्शन की मांग,
बीकानेर मुख्य मार्ग से पीकेडी जाने वाली सड़क की मरम्मत,
आबादी भूमि के पट्टे जारी करने में आ रही समस्याएं,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता शामिल थीं।
इन सभी मुद्दों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए गए, ताकि समाधान त्वरित रूप से किया जा सके।
ग्राम पंचायत का निरीक्षण एवं विकास कार्यों का अवलोकन
रात्रि चौपाल के उपरांत अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय और परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया गया, जिसमें निर्माणाधीन भवन, सामुदायिक भवन एवं स्वच्छता सुविधाओं का जायजा लिया गया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल
परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। इसके अलावा परिसर में ओपन जिम स्थापित करने हेतु निर्देश जारी किए गए, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
सरपंच एवं पंचायत प्रशासन की सक्रियता
सभा के समापन पर ग्राम पंचायत माधो डिग्गी की सरपंच जायदा खातून ने मंच से सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की रात्रि चौपालों से सरकार और जनता के बीच संवाद मजबूत होता है तथा समस्याओं का समय रहते समाधान संभव होता है।
ग्राम विकास अधिकारी चंद्रकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रस्तावित हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाएगा।