Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला: खाजूवाला उपखंड की ग्राम पंचायत माधोडिगी में बुधवार को आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोडिगी के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने सीडीईओ बीकानेर को जांच करवा कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान जल जीवन मिशन, श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, आवासीय पट्टे, और गौशाला स्वीकृति जैसे मुद्दों पर भी ग्रामवासियों ने मांग रखी, जिस पर एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, तहसीलदार कमलेश महरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल से पूर्व ग्राम पंचायत परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
तहसील और पंचायत समिति कार्यालयों का निरीक्षण, गंदगी पर जताई नाराजगी
चौपाल से पूर्व एडीएम कुमावत ने खाजूवाला तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय एवं पंचायत समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उपकोष कार्यालय में बिलों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए गए, वहीं पंचायत समिति में जेटीओ कार्यों की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।
तहसील कार्यालय में सफाई व्यवस्था व भू-अभिलेख की अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए एडीएम ने तहसीलदार को तुरंत सुधार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
ZeeUpdate Rajasthan News के लिए
रिपोर्ट: दलीप नोखवाल