Zeeupdate rajsthan News|Dalip nokhwal
बीकानेर। जिला कलक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा जिले में आगामी दो दिनों तक (1 एवं 2 अगस्त 2025) भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए समस्त विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के पत्र एवं मौसम विभाग, जयपुर द्वारा जारी अलर्ट के आधार पर जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार यह अवकाश प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्यार्थियों के लिए प्रभावी रहेगा। हालांकि, समस्त शैक्षणिक व आंगनबाड़ी स्टाफ पूर्ववत कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी संस्थाप्रधान इन अवकाश दिवसों में अपने स्टाफ के माध्यम से विद्यालय/संस्थान परिसर में पौधारोपण करवाकर उसकी जिओ-टैगिंग सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित संस्थाप्रधानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित किया गया है और इसकी प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त, निदेशक शिक्षा, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, शिक्षा अधिकारियों सहित सभी संबंधितों को प्रेषित की गई है।