22 Aug 2025, Fri
Breaking

खाजूवाला में शिक्षा के ‘धन’ कहलाए धन्नाराम मेघवाल सेवानिवृत्त, 30 वर्षों की सेवा के बाद दी गई भावभीनी विदाई

Zeeupdate rajsthan News | Dalip nokhwal

खाजूवाला।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खाजूवाला में तीन दशकों तक निष्ठापूर्वक सेवा देने के बाद वरिष्ठ शिक्षक धन्नाराम मेघवाल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों ने भाग लिया।
धन्नाराम मेघवाल खाजूवाला क्षेत्र के उन शिक्षकों में रहे, जिन्होंने न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया, बल्कि उन्हें अनुशासन और नैतिकता के संस्कारों से भी जोड़ा। उनका सरल स्वभाव, आत्मीयता और पढ़ाने की विशिष्ट शैली छात्रों के बीच हमेशा लोकप्रिय रही।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक काशी सारस्वत ने कहा, “धन्नाराम जी हमारे विद्यालय की रीढ़ रहे हैं। उनका अनुभव, समर्पण और विद्यार्थियों के प्रति प्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।”
एक पूर्व छात्र ने भावुक होकर कहा, “वो सिर्फ शिक्षक नहीं, मार्गदर्शक और जीवन-निर्माता रहे हैं। उनके सिखाए मूल्य आज भी हमारे साथ हैं।”
अपने विदाई संबोधन में धन्नाराम मेघवाल ने कहा, “शिक्षा से तो निवृत्त हो रहा हूं, लेकिन बच्चों और विद्यालय से मेरा जुड़ाव हमेशा बना रहेगा। जो सम्मान और स्नेह खाजूवाला ने मुझे दिया, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।”
समारोह के अंत में उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु ₹51,000 की राशि भेंट की। इस अवसर पर उन्हें सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
धन्नाराम मेघवाल की सेवानिवृत्ति के साथ खाजूवाला के शैक्षणिक क्षेत्र का एक स्वर्णिम अध्याय पूर्ण हुआ। सभी ने उनके स्वस्थ, दीर्घ और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिक्षा