Zeeupdate rajsthan News|Dalip nokhwal
खाजूवाला। भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को कम्प्यूकॉम कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान के संचालक जगविन्द्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “हर घर तिरंगा” के जोशीले नारे लगाए।
इस दौरान उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, उसके सम्मान और सही तरीके से फहराने के नियमों की जानकारी दी गई। संचालक सिद्धू ने सभी को 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प दिलाया।
देशभक्ति नारों से पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर हो गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को तिरंगा भी वितरित किया गया।