22 Aug 2025, Fri
Breaking

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले विधायक डॉ मेघवाल ने कोड़ेवाला पोस्ट व हेलीपैड की तैयारियों का निरीक्षण

Zeeupdate rajsthan News । Dalip nokhwal

खाजूवाला ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कोड़ेवाला पोस्ट पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने सुरक्षा, स्वागत एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, आईजी हेमंत शर्मा, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल, सीओ अमरजीत चावला, वृताधिकारी खाजूवाला, तहसीलदार कमलेश कुमार, बीएसएफ अधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दौरे के दौरान बॉर्डर इलाके में सीमा चौकी के नजदीक बनाए गए हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल अधिकारियों के साथ हेलीपैड पर पहुंचे और वहां की तैयारियों का जायजा लिया।

विधायक डॉ. मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा खाजूवाला बॉर्डर क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़ी कई अहम घोषणाओं के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बॉर्डर पर तैनात जवानों से संवाद करेंगे, सीमा क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और हेलीपैड से ही आगे के कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रहे।

शिक्षा