Zeeupdate rajsthan News
बीकानेर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दत्ता पावर इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने अपने डेटाइन्फ्राकेयर्स अभियान के तहत प्रेरणादायी सामाजिक दायित्व (CSR) पहल की शुरुआत की। कंपनी, जो नवीकरणीय ऊर्जा एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर समाधानों के क्षेत्र में अग्रणी है, ने इस अवसर पर बीकानेर जिले की खेल प्रतिभाओं को बड़ा संबल दिया।
कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री गागल के दूरदर्शी नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम पंचायत कालासर के 8 राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय छात्र-खिलाड़ियों को प्रायोजित किया गया। ये छात्र विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं और आने वाले समय में जिले के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।
उच्च स्तरीय खेल उपकरणों का वितरण
इस पहल के तहत विद्यालय को आधुनिक खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। इनमें स्लगर, प्रैक्टिस बॉल, सॉफ्टबॉल नेट व पोल, मैच बॉल, खिलाड़ियों के लिए टी-शर्ट और लोअर शामिल हैं। कंपनी का उद्देश्य विद्यालय की खेल संरचना को मजबूत करना और छात्रों को निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करना है।
युवाओं को प्रोत्साहन ही प्रगतिशील भारत की नींव
दत्ता पावर इन्फ्रा का मानना है कि युवा प्रतिभाओं को सहयोग और अवसर प्रदान करना ही सशक्त, प्रगतिशील और समावेशी भारत निर्माण की असली नींव है। स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसर पर यह पहल केवल आज़ादी का उत्सव नहीं, बल्कि उम्मीद, अवसर और उज्ज्वल भविष्य के संकल्प का प्रतीक बनी।
आयोजन में रही उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति बिनावरा, स्टाफ सदस्य, स्थानीय गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कंपनी की मैनेजमेंट टीम ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।