खाजूवाला उप–जिला चिकित्सालय से बड़ी खबर
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला।
उप–जिला चिकित्सालय, खाजूवाला में कार्यरत कनिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अमित पेड़ीवाल (M.D. Pediatrics) को पदोन्नति उपरांत वरिष्ठ विशेषज्ञ (शिशु रोग) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी गईं।

डॉ.पूनाराम रोझ
वहीं, उप–जिला चिकित्सालय खाजूवाला में लंबे समय से सेवाएं दे रहे वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुनाराम रोझ को पदोन्नत कर उप निदेशक (Deputy Director) बनाया गया है। इस अवसर पर चिकित्सालय परिवार सहित क्षेत्रवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान उप–जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर एवं डॉ. भीमसेन गोदारा विशेष रूप से मौजूद रहे।





