राजस्व, बैंकिंग और प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में हुआ निस्तारण का प्रयास
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला(दलीप नोखवाल)
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका समिति खाजूवाला में वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला की अध्यक्ष सुश्री साक्षी भाम्भू ने की। इस अवसर पर तहसील कार्यालय एवं उपखंड कार्यालय की ओर से तहसीलदार कमलेश मेहरिया उपस्थित रहे। वहीं, खाजूवाला एसबीआई शाखा के प्रबंधक चन्दन यादव के साथ-साथ विभिन्न बैंकों से आए प्रबंधक एवं प्रतिनिधि तथा पैनल अधिवक्ता इदरीश अहमद कुरैशी भी मौजूद रहे।
आपसी सहमति से निपटे मामले
लोक अदालत के दौरान राजस्व विभाग से जुड़े प्रकरणों, बैंकिंग विवादों तथा वित्तीय संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को आपसी सहमति एवं राजीनामे के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया गया। लोक अदालत की भावना के अनुरूप पक्षकारों को बिना विवाद के समाधान हेतु प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन न्याय तक आमजन की सहज पहुँच सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो रहे हैं।

मई से अब तक 5962 राजस्व प्रकरणों का निपटारा
अधिकारियों ने बताया कि मई 2025 से 13 सितंबर 2025 तक राजीनामा की भावना से 5962 राजस्व प्रकरणों का निपटारा किया गया है। इसके साथ ही 30 कोर्ट में 56 अन्य प्रकरणों पर रुपए 97,96,072 की समझौता राशि वसूली गई। यह उपलब्धि बताती है कि लोक अदालतें न केवल विवाद सुलझाने का मंच बन रही हैं, बल्कि लोगों को समय और धन की भी बचत करा रही हैं।
इन प्रयासों के चलते आमजन का विश्वास न्याय व्यवस्था और लोक अदालत की प्रक्रिया में लगातार मजबूत हो रहा है।





