खाजूवाला।दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाने से बच्चे को स्वस्थ रखा जा सकता है। इसलिए छोटी सी लापरवाही भी किसी बच्चे को शारीरिक रूप से दिव्यांग ना बनाएं, जिसके लिए पोलियों की दवा पिलाना 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए जरूरी हैं। यह बाते 114वीं बटालियन खाजूवाला के कमाडेंट महेंद्र सिंह ने कही। वह रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाते हुए प्लस पोलियों अभियान की शुरुआत कर रहे थे। 114वीं सीसुब के डिप्टी कमाडेंट विनोद बड़सरा ने पाँच वर्ष तक के बच्चों को नियमित अंतराल पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीएचसी खाजूवाला के प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया कि खाजूवाला सीएचसी सहित गाँव-ढाणियों में रविवार को प्लस पोलियो अभियान के प्रथम दिन 48 बूथों पर 9 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई। इस दौरान सीएचसी खाजूवाला के डॉ. अमित पेड़ीवाल, डॉ. पूनाराम रोझ व डॉ. इमरान मंसूरी सहित चिकित्सा विभाग की एएनएम, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएचसी खाजूवाला में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, 0-5 वर्ष तक के बच्चों को प्लस पोलियों की दवा पिलानी जरूरी -कमांडेंट महेन्द्र सिंह
