5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला,रेंज बेरिंयावाली वन विभाग की कार्यवाही। वन माफिया वनकर्मियों व होमगार्ड जवानों के साथ मारपीट कर कुचलने का किया प्रयास, जेसीबी मशीन छुड़ाकर भाग छूटे, एफआईआर दर्ज।

खाजूवाला,खाजूवाला क्षेत्र में वन माफिया इतने दुस्साहसी हो गए हैं कि उनमे कानून का जरा भी भय नहीं है। सीमावर्ती चक 36 केजेड़ी की आरडी 153-155 क्षेत्र में बीती रात्रि खाजूवाला की नहरों के किनारे माफिया अवैध रूप से पेडों को काटकर चोरी कर ले जा रहे थे। अगर वह विभाग द्वारा रोकने का प्रयास किया जाता हैं तो वह माफ़िया अधिकारियों और कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने में जरा भी देर नहीं करते हैं। वन माफिया बेखौफ होकर अवैध तरीके से पेडों को धड़ल्ले से कुल्हाड़ी चलाकर वन काटने का कार्य कर रहे हैं। बेरिंयावाली रेंज के रेंजर मोहनलाल मीणा ने बताया कि छतरगढ़ डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ के द्वारा खाजूवाला वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई रोकने व अवैध तरीके से पेड़ काटकर परिवहन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। फिर देर रात्रि सवा 1 बजे वन अधिकारियों को अवैध पेडों को केजेड़ी नहर में काटने की सूचना मिली थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी होमगार्ड के जवानों के साथ पहुंचे और पकड़ने का प्रयास किया। मगर अवैध वन माफिया ट्रैक्टर रेहड़ा भगा ले गए लेकिन वह विभाग ने जेसीबी मशीन को जब्त कर वन अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया। फिर वन विभाग बेरिंयावाली रेंज के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन को  सुबह खाजूवाला रेंज में ले जाने के लिए रवाना हुए। दोपहर में जैसे ही खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा पहुंचे तो जेसीबी मालिक दो-तीन अन्य युवकों के साथ मोटरसाइकिल पर मौके पर पहुंचा और हाथापाई कर वन विभाग के कार्मिको व होमगार्ड के जवानों को नीचे धकेल दिया। इसके बाद वन माफिया ने होमगार्ड जवानों को कुचलने के प्रयास किया और भीड़ का फायदा उठाकर जेसीबी ले भागा। हालांकि वन विभाग के उड़न दस्ते ने पीछा कर जेसीबी मशीन सहित आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह विभाग की गाड़ी को जेसीबी मशीन का पंजा दिखाकर कुचलने की कोशिश की गई।परंतु वन विभाग बेबस नजर आया और जेसीबी लेकर भागे आरोपी हाथ नहीं लग पाये। हालांकि बेरिंयावाली वन विभाग द्वारा खाजूवाला पुलिस थाना में अनिल सियाग पर राजकार्य म बाधा व राजकीय संपत्ति को लूटने सहित नहर से सरकारी लकडी चोरी की रिपोर्ट दी हैं। खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि वन विभाग की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की गई हैं।
यह हैं घटनाक्रम, वन विभाग ने पुलिस थाना खाजूवाला में करवाया मामला दर्ज…
खाजूवाला के केजेड़ी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पेडों को काटने, ट्रैक्टर रेहड़े में लकड़ी चोरी करने, मारपीट कर जेसीबी वन विभाग के कब्जे से छुड़ा ले जाने व होमगार्ड के कार्मिकों को कुचलने सहित राजकार्य में बाधा पहुँचाने का मामला पुलिस थाना खाजूवाला में दर्ज करवाया हैं। बेरिंयावाली वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि बीती देर रात को सवा 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपगढ़ शाखा की केजेड़ी नहर की आरडी 153-155 पर वन विभाग के पेड़ो को अवैध रूप से काटा जा रहा हैं। फिर वनकर्मियों व होमगार्ड के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे तो केजेड़ी नहर पर वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ो को कुछ लोग काटकर ट्रैक्टर रेहड़े में भरकर ले जा रहे थे और एक जेसीबी मशीन के साथ एक ट्रैक्टर रेहड़ा अवैध पेडों के कटानशुदा घटनास्थल पर अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोग व ट्रैक्टर रेहड़ा लेकर भाग छूटे। फिर जेसीबी मशीन को वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत राजकीय कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज की गई। इसके पश्चात सुबह वन विभाग द्वारा जब्त की गई जेसीबी मशीन को रेंज कार्यालय खाजूवाला के लिए रवाना किया गया। फिर  दोपहर में खाजूवाला के राजीव सर्किल चौराहा पर अनिल सियाग पुत्र मदनलाल सियाग जाति जाट निवासी खाजूवाला मोटरसाइकिल पर दो-तीन अन्य युवकों के साथ आया और होमगार्ड स्टाफ व वनकर्मियों के साथ हाथापाई कर जेसीबी मशीन से कुचलने के प्रयास किया। इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर वन विभाग द्वारा जब्त की गई जेसीबी मशीन को छुड़ाकर बाजार की तरफ भगा ले गया। वहीं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जाँच शुरू की हैं।