सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�
खाजूवाला, खाजूवाला में महिला के गले से चेन खींचने की घटना सामने आई है। इस
खाजूवाला, खाजूवाला में महिला के गले से चेन खींचने की घटना सामने आई है। इस संबंध में दजनो महिला पुरुष पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
प्रार्थी हरीश कुमार के अनुसार मेरे छोटे भाईयो की पत्नियां सरोज देवी व निर्मला देवी मंगलवार सांय 7:50 बजे दूध लेने वार्ड नंबर 19 में मदन के घर के पास वाली गली में आ रही थी, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार सामने से मुंह पर कपड़ा ढका हुआ आया, जिसने हरे रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। उसने सरोज देवी के गले से सोने की चैन उतार ली और अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तेज गति से भाग गया। सोने की चैन का वजन लगभग 20 से 22 ग्राम था। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना अधिकारी को परिवाद दिया गया है।