सफल हुआ अर्जुनराम ओर विश्वनाथ का प्रयास : पाक बॉर्डर पर राजस्थान-पंजाब में बनेंगी 2280 किमी लंबी स�
खाजूवाला, बाबा रामदेव पार्क में खाजूवाला दशहरा कमेटी की कार्यकारिणी बन�
खाजूवाला, बाबा रामदेव पार्क में खाजूवाला दशहरा कमेटी की कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से मंगलसिंह रामगढ़िया को अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष पद पर धर्म पुनिया, संरक्षक पद पर बाबू भाई कठतला, सचिव पद पर एडवोकेट प्रह्लाद तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष बलराज गैरा, सयोंजक गोपाल तिवाड़ी, सह कोषाध्यक्ष पद पर पवन सारस्वत को मनोनीत किया गया। विगत 2 वर्षों वैश्विक महामारी कोरोनो की वजह से दशहरा मनाया नही गया था। सरंक्षक बाबूभाई कठतला ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन बड़ा ही भव्य मनाया जाएगा। उत्तरप्रदेश के कलाकारों द्वारा विशाल पुतले और आतिशबाजी की जाएगी।