अनूपगढ़/बूटासिंह चहल. रायसिंहनगर विधानसभा विधायक बलबीर सिंह लूथरा ने पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उड़सर के गांव 31 एमएल में आयोजित जनसुनवाई एवं स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उड़सर की बात करते कहा कि क्षेत्र के लिए विधायक कोटे से 1 किलोमीटर डामर सड़क जिसकी अनुमानित लागत 40 लाख के करीब है खड़ंजा सड़क व हेल्थ डिपार्टमेंट में भी 20-22 लाख के लगभग जनता को समर्पित किया है और आगे भी इस क्षेत्र के लिए जो आपने कहा है उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा. इसके अलावा उन्होंने विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया कि पहले डामर सड़कों के लिए 5 करोड़ का कोटा मिला हुआ था. जिसमें मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 15 से 16 किलोमीटर सड़कें बनवाई थी. लेकिन इस बार हमने अपने पार्टी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से आग्रह करके इस कोटे को 10 करोड़ का करवाया है उसमें भी अभी सड़कें स्वीकृत हो चुकी है उनकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है इसके साथ-साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा उसका सर्वे करवाकर के तथा एस्टीमेट बनाकर जल्द ही टेंडर जारी कर देंगे, उन्होंने मेडिकल डिपार्टमेंट की बात करते हुए कहा कि मेडिकल डिपार्टमेंट में एक करोड रुपए विजयनगर सीएचसी के लिए, 50 लाख रुपए रायसिंहनगर सीएचसी के लिए, समेजा कोठी सीएचसी के लिए 15 लाख रुपए, इसके अलावा उन्होंने कहा कि 50 लाख के लगभग गांवो में पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए, इसके अलावा उन्होंने महाराजा गंगासिंह के एक वाक्य को याद करते हुए विद्युत संबंधी मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि विधायक कोटे से नियम कायदों में जो भी विद्युत से संबंधित समस्या है उनका समाधान किया जाएगा और किया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में मेरा लगाव अधिक है और इसके प्रति में गंभीर भी हूं मैंने कई जगह देखा है कि गांव की कुछ गांव ढाणियों और विद्यालय विद्युत से वंचित है, उन्होंने बताया कि जहा नियमानुसार कम से कम 5 या 5 से अधिक ढाणी विद्युत से वंचित थी और कई विद्यालय वहां की अनुशंसा करके उन गांव ढाणियों को रोशन करके जनता के पैसे जनता को समर्पित किया है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्योंकि मेरी विधानसभा क्षेत्र में 78 ग्राम पंचायतें हैं और लगभग 650 करीब गांव और 200 ढाणिया और ढाणियों के समूह हैं और मैं विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी पहली प्राथमिकता के साथ प्रयासरत हूं कि मेरी विधानसभा में करवाए गए विकास कार्य रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मिसाल होंगे.
_चार सालों में नहीं ली एक भी छुट्टी..!_
जनसुनवाई और स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक बलबीर लूथरा ने कहा कि रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जिस ऐतिहासिक जीत का सारथी बनाया उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और यही जनता का आशीर्वाद मुझे सदैव प्रेरणा देता है कि मैं बिना थके दिन-रात रात क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए काम करता रहूं. उन्होंने अपनी दिनचर्या के बारे में बात करते हुए कहा की सर्वप्रथम मैं अपने निवास पर सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जनसुनवाई करता हूं. उसके बाद से 11 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक अपने क्षेत्र के गांव ढाणियों का भ्रमण करता हूं चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण तथा ग्राम विकास में महती आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं गांव के बड़े बुजुर्गों व युवाओं के साथ साथ बैठकर के चर्चा करता हूं और कोशिश करता हूं कि आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाओं को पूरा करू. विधायक लूथरा ने अंत में कहा कि मैं अपने परिवार के निजी कार्यक्रमों में काम को लेकर भाग नहीं ले पाता. इसको लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मैंने जिसको लेकर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि मैंने 4 सालों में एक भी छुट्टी नहीं ली.
_जनसुनवाई और स्वागत कार्यक्रम में यह रहे मौजूद_
जनसुनवाई और स्वागत कार्यक्रम के दौरान नगरपालिकाध्यक्ष मनीष कौशल, भाजपा जिला मंत्री मदन जोशी, पूर्व सरपंच खेतपाल गोदारा, जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, जीएसएसएस अध्यक्ष अमित खिचड़, देहात मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गिल, सतजण्डा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई, जीएसएसएस उपाध्यक्ष रशपिन्द्र सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र पुजारी, रामस्वरूप गोदारा, रामधन गोदारा, रुपराम सिंगाठिया, सोहन गेदर, रामेश्वर पंडित, अंतराम गोदारा, महावीर, शंकर टाक, सुरेश पंडित, रमेश पंच, जगदीश गोदारा, शेराराम, रसविन्द्र ढिल्लों, लवदीप सिंह बराड़, गुरमीत सिंह मान, सीताराम बिश्नोई, गिरधारी सिंगाठिया, आत्मा बरावड़, दीप सिंह, सुच्चा सिंह, मंगा सिंह, गुरमीत सिंह, संतवीर गोदारा, भागीरथ गोदारा सहित ग्रामीण मौजूद रहे .