5 Apr 2025, Sat
Breaking

241 मतदान केंद्रों पर बीएलओ व उनकी टीम द्वारा विशेष शिविर का आयोजन

_स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को दी वोटर हेल्पलाइन एप की दी जानकारी, ऑनलाइन वोटर लिस्ट में जोड़ें नाम_

_13 को दावे व आपत्तियां, 14 नवंबर को ग्राम पंचायत पर ग्राम सभा में सूचियों का पठान व सत्यापन_

अनूपगढ़, बूटासिंह चहल. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अनूपगढ़ विधानसभा में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 241 मतदान केंद्रों पर बीएलओ व उनकी टीम के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन करते हुए शनिवार को शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर विभाग के निर्देशानुसार वार्ड सभाओं का आयोजन किया गया। वार्ड सभा के तहत मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों को स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी, स्वायत्तशासी संस्थाओं के वार्डो में वार्ड सभा का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन व सत्यापन का कार्य किया गया। अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत एवं शहर के मुख्यालय पर स्थित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय और कॉलेज में ईएलसी क्लब के माध्यम से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई तथा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए ऑनलाइन वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का कार्य किया गया। उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग की ओर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को ऑनलाइन मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 13 नवंबर को विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ता के साथ दावे और आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने और आधार एकत्रीकरण का कार्य किया जाएगा। 14 नवंबर को विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का पठन व सत्यापन का कार्य किया जाएगा। 19 नवंबर को विधानसभा के प्रत्येक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और महाविद्यालयों में क्लस्टर इनरोलमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विशेष योग्यजन मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा। 26 नवंबर को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम स्तर और वार्ड स्तर पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 27 नवंबर को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटवाने, संशोधन करवाने, विशेष योग्यजन मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण करने का कार्य किया जाएगा।