5 Apr 2025, Sat
Breaking

चार में से दो समूह में सिंचाई पानी के लिए शीघ्र होगा आंदोलन : श्योपत राम मेघवाल



भाजपा कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप

अनूपगढ़/बूटासिंह चहल. अखिल भारतीय किसान सभा बांडा जॉन की बैठक पूर्व सरपंच गुरचरण सिंह संधू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान नेता कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कांग्रेस व भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की देश की मोदी सरकार ने किसान आंदोलन को एक साल बीत जाने के बाद भी जो वादा किसानों से किया था, उस पर खरा नही उतरी हैं. लखीमपुर खीरी के दोषियों को सजा देने, किसानों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने व एमएसपी के सवाल पर केंद्र की मोदी सरकार ने वादाखिलाफी की हैं. जिसके खिलाफ अन्नदाता किसान 26 नवम्बर को जयपुर राजभवन पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

श्योपत मेघवाल ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर क्षेत्र की सिंचाई सुविधा को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा की इनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के भीतर ही किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ कर दिया जाएगा. लेकिन चार साल बीत जाने के बाद वह भी सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ हैं. सरकार पोंग डेम में पूरा पानी होने के बावजूद 6 दिसम्बर से आईजीएनपी में तीन में से एक समूह में पानी दे रही हैं. जिस से किसान की फसल का तबाह होना तय है. सरकार लगातार चार में से दो समूह में पानी जारी रखे अन्यथा आंदोलन होगा. बैठक में सचिव देवेंद्र सिंह खिंडा, राजेंद्र सिंह, बलजीत सिंह संधू, नवजोत गिल, देशराज धानक, टेकचंद, दयाराम रिणवा, कालूराम बिजारणिया, दरिया सिंह, मुकेश मोहनपुरिया, सुरेंद्र महिया, मनोज कटारिया, बलवीर सिंह, हरभजन सिंह, भानीराम किसान  शामिल हुए.