खाजूवाला थाना अधिकारी की बैठक के बाद फोटोग्राफर एसोसियेशन का हुआ गठन बनवाए आईडी कार्ड
दलीप नोखवाल/khajuwala कुछ दिन पहले खाजूवाला थाना अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने खाजूवाला के सभी फोटोग्राफर को थाने बुलाकर बैठक रखी और इस बैठक में सभी को पाबंद किया था कि ड्रोन से सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण आप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करें तो इसकी इजाजत थाने से लेनी होगी और अगर नियम का उल्लंघन किया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी तथा थानाधिकारी ने निर्देश दिए थे कि सभी फोटोग्राफर अपना आईडी कार्ड बनवा कर और अपने अपने कैमरे की डिटेल थाने में जमा करवाएं आज सभी फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मीटिंग रखी और आईडी कार्ड बनवाएं और यह आईडी कार्ड और कैमरों की डिटेल कल थाने में जमा करवाई जाएगी बैठक में फोटोग्राफर एसोसियेशन का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष हरपाल सिंह उपाध्यक्ष सुनील गेदर सचिव नरेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया
Zee Update