5 Apr 2025, Sat
Breaking

खाजूवाला व छतरगढ को अनुपगढ जिले में शामिल नही किया जाए,को लेकर दिल्ली आवास पर केन्द्रीय मंत्री से मिला शिष्टमंडल।

खाजूवाला व छतरगढ को अनुपगढ जिले में शामिल नही किया जाए,को लेकर दिल्ली आवास पर केन्द्रीय मंत्री से मिला शिष्टमंडल।

दलीप नोखवाल/खाजूवाला। भारतीय जनता पार्टी मंडल खाजूवाला व पुगल प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा मांगीलाल मेघवाल के नेतृत्व ने सांस्कृतिक व संसदीय कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा नवसृजित जिला अनूपगढ़ में खाजूवाला व छतरगढ़ को शामिल नहीं करने का आग्रह किया । शिष्टमण्डल ने कहा की बीकानेर संभाग चिकित्सा क्षेत्र में उत्तरी भारत का सबसे बड़ा केंद्र भी है शिक्षा के क्षेत्र मे भी राजस्थान में बड़ा केन्द्र है साथ ही बीकानेर एक ऐतिहासिक पर्यटक शहर है । खाजूवाला शहर की बीकानेर व अनूपगढ़ से दूरी लगभग बराबर है और इसलिए खाजूवाला छतरगढ़ को बीकानेर जिले में रखा जाए यह क्षेत्र के हित में है ।
साथ ही बीआरओ सड़क खाजूवाला से रावला पूर्णतया क्षतिग्रस्त है जिससे आवागमन में भारी असुविधा होती है व समय बर्बाद होता है । इसलिए शीघ्र सड़क का नवीनीकरण की मांग भी रखी । शिष्टमण्डल में भाजपा अनुसूचित जाति बीकानेर जिला अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिद्धू पूगल मंडल अध्यक्ष काशीराम जाखड़ हनुमान नगर पूर्व सरपंच भागीरथ नायक जिला परिषद सदस्य दौलतराम आदि रहे