नवगठित जिले अनूपगढ़ में खाजूवाला को ना मिलाया जाए,खाद्य व्यापार मंडल।
दलीप नोखवाल/खाजूवाला,खाद्य व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलाल सियाग के नेतृत्व में
तहसीलदार के मार्फत CM के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया है की विधानसभा सत्र में 19 नए जिलों की घोषणा की है जिसमें श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ को जिला घोषित कर खाजूवाला क्षेत्र को इसमें शामिल किया जा रहा है जो कि वर्तमान बीकानेर जिले में है बहुत संघर्ष करने के पश्चात बीकानेर जिले के खाजूवाला को जन सुविधाएं मिलने लगी है तथा राजस्व, मेडिकल, शिक्षा, न्याय के बड़े कार्यालयों से आमजन को सुविधाएं मिलने लगी हैं। सुविधा जो कि नवगठित अनूपगढ़ जिले में बहुत समय लगेगा इसलिए हमारी मांग है कि खाजूवाला क्षेत्र को बीकानेर जिले में ही रखा जाए। इस अवसर पर खाजूवाला खाद्य व्यापार मंडल व्यापारी मौजूद रहे।