22 Aug 2025, Fri
Breaking

वन विभाग की टीम में एक ट्रक व एक पिकअप सहित चालक किया गिरफ्तार

खाजूवाला, वन विभाग की टीम ने रात्रि को एक ट्रक व एक पिक अप हरी लकड़ियों सहित जप्त की है।
रेंज अधिकारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि छतरगढ़ उप वन संरक्षक दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सोमवार देर रात्रि को रावला से दंतोर की ओर जा रहे एक ट्रक को रोका, जिसमें लगभग 70 क्विंटल हरी लकड़ियां भरी हुई थी, लकड़ियों का परमिट नहीं होने पर वन विभाग की टीम ने ट्रक चालक शेषकरण पुत्र हेतराम निवासी 5 केवाईडी खाजूवाला को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है। वही बेरियांवाली रेंज की टीम ने ही एक पिकअप जो 17 केवाईडी से दंतोर की ओर जा रही थी उसे रोका उसमें भी है लगभग 25 क्विंटल हरी लकड़ियां पाई जाने पर उसे भी पकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा