19 Apr 2025, Sat
Breaking

दंतोर में क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनाव को लेकर विवाद,

दंतोर में क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनाव को लेकर विवाद,
नामांकन से पहले दंतोर क्रय विक्रय सहकारी समिति पर जड़ा ताला ।

सुभाष सारस्वत/दंतोर,क्रय विक्रय सहकारी समिति दंतोर के चुनाव को लेकर विवाद हो गया। रामकुमार तेतरवाल व सुधीर बिश्नोई ने बताया की मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर क्रय विक्रय सहकारी समिति के मतदाताओं में आक्रोश है कि उन्होंने निर्धारित शुल्क जमा करने के बावजूद भी सूची से नाम वंचित रखा गया है। इस विरोध के चलते मतदाताओं ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के ताला लगा दिया जिस पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और समझाईश की गई। तीन दौर की वार्ता चलने के बाद भी सहमति नहीं बनी।
वार्ता में दंतोर नायब तहसीलदार अनोपाराम, खाजूवाला तहसीलदार सपना सोनी, क्रय विक्रय सहकारी समिति चुनाव अधिकारी गायत्री शर्मा, खाजूवाला पुलिस सीओ विनोद कुमार तथा तथा पुलिस थाना दंतोर थानाधिकारी मौजूद रहे।

*इनका क्या कहना है*
वहीं क्रय विक्रय सहकारी समिति दंतौर निर्वाचन अधिकारी गायत्री शर्मा का कहना है कि जब मैं कार्यालय के आगे पहुंची तो 50-60 ग्रामीण समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा रखा था जो मुझे खोलने नहीं दिया गया एवं समिति कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया काफी देर तक समझाइश करने के बाद भी वह अपने सदस्यों के नाम जोड़ने की बात पर अड़े रहे इसकी सूचना मेने विभागीय उच्च अधिकारियों को दे दी गई। लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन अधिकारी तथा समिति मुख्य व्यवस्थापक द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया तथा सहकारिता अधिनियम और नियम तथा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवा दी गई लेकिन ग्रामीण दोपहर तक समिति का ताला नहीं खोलने दिया। समिति द्वार के आगे बैठे रहे। इसलिए आज की निर्वाचन प्रक्रिया का निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकी। आगामी कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर को भिजवा दिया गया है। जैसे निर्देश होंगे आगामी दिनों में चुनाव करवा दिए जाएंगे।