20 Apr 2025, Sun
Breaking

पंचायतों पर लगने वाले राहत शिविरों की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

पंचायतों पर लगने वाले राहत शिविरों की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

बैठक में ब्लॉक स्तर के विभिन्न अधिकारी रहे मौजूद, योजनाओं के पात्र परिवारों की सूची निर्धारित समय में उपखंड कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश

अनूपगढ़ (बूटासिंह चहल) उपखण्ड कार्यालय में आज बुधवार को उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाले राहत केम्प को लेकर उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी अधिकारी इस कैंप के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। राहत कैंप के दौरान राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

पंचायतों में 24 अप्रैल से 30 जून तक लगेंगे राहत कैंप

उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अनूपगढ़ की 34 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से लेकर 30 जून तक राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस राहत कैंप में राजस्थान सरकार के द्वारा लागू की गई विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं में पात्र परिवारों अथवा व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि राहत कैंप के साथ-साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भी ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों अथवा परिवारों की सूची तैयार करें और उस सूची को निर्धारित समय में उपखंड कार्यालय में जमा करवाएं।

कोरोना को लेकर बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ो को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार को सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं तथा राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया के द्वारा जल जीवन मिशन के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गिरिराज को स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया है।