20 Apr 2025, Sun
Breaking

आपदा प्रबंधन मंत्री ने गांव कंकराला में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने गांव कंकराला में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
(Dalip nokhwal)खाजूवाला।आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकराला में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया। यह संविधान प्रत्येक भारतवासी को एक सूत्र में बांधता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के सिद्धांत आज के दौर में बेहद प्रासंगिक हैं। हमें इनका अनुसरण करना चाहिए, जिससे हम भेदभाव और ऊंच-नीच से मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार कर सकें।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार, महात्मा गांधी डॉ. अंबेडकर और ज्योतिबा फूले जैसे महापुरुषों के दिखाए राह पर आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार द्वारा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अब तक पेश किए गए सभी बजट सरकार की संवेदनशील सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं और कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति को केंद्र में रखते हुए प्रारंभ किए गए हैं। सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इनका लाभ प्रभावी तरीके से पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत साढ़े चार वर्षों में खाजूवाला में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
इस अवसर पर मूर्ति भामाशाह शंकर लाल कडेला, कंकराला सरपंच मोडा राम नायक, डंडी सरपंच मोहम्मद अली, कयामुद्दीन पडिहार, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार, स्कूल प्राचार्य कृष्ण कुमार इनदलिया आदि मौजूद रहे। मंच संचालन रमेश कुमार ने किया। ।