कोर्ट परिसर खाजूवाला में बाल विवाह रोको अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
दलीप नोखवाल। खाजूवाला, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष भावीका कुलेहरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तालुका विधिक सेवा समिति खाजूवाला के तत्वाधान में शहीद ओमप्रकाश विश्नोई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाजूवाला व जगदंबा पीजी महाविद्यालय तथा न्यायालय परिसर खाजूवाला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे में शुक्रवार को खाजूवाला में आयोजित हुए शिविर के दौरान वरिष्ठ पेनल अधिवक्ता अरुणा गुलगुलिया द्वारा बाल विवाह अधिनियम कानून के प्रति जागरूक किया तथा कम उम्र में बालक बालिकाओं के विवाह करने के दुष्प्रभावों से अवगत कराया साथ ही छात्र छात्राओं को निशुल्क विधिक सहायता, संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रा अपने-अपने इलाकों में होने वाले बाल विवाह व अन्य गतिविधियों का ध्यान रखें, जिससे उन्हें समय रहते रोका जा सके। उक्त शिविर में अरुणा गुलगुलिया, जयवीर सिंह तंवर, रोहिताश गहलोत, मनीराम जाखड़, राजाराज , गणेश मीणा, दिनेश व छात्र छात्राओं सहित विद्यालय स्टाप मौजूद रहा।