ग्राम सेवा सहकारी समिति 20 बीडी व 8 केवाईडी में सरसों ओर चने की सरकारी खरीद शुरू।
दलीप नोखवाल। खाजूवाला,ग्राम सेवा सहकारी समिति 20 बी डी व 8 केवाईडी में सरसों ओर चने की सरकारी मूल्यो पर खरीद की क्रय् विक्रय सहकारी समिति खाजूवाला के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने रिबन काटकर शुरुआत की। इस अवसर पर चेयरमैन ज्याणी ने किसानों को अवगत करवाया की
सरसों और चने के बेचान के लिए किसान ई-मित्र, ग्राम सेवा सहकारी समिति/क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पंजीयन के लिए किसान को जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक और गिरदावरी की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। साथ ही सभी किसानों को अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराना होगा ताकि तुलाई की सूचना प्राप्त हो सके. किसान यह सुनिश्चित करें कि जनआधार कार्ड में अपने बैंक खाते नंबर को अंकित करे ताकि भुगतान के समय परेशानी न हो।इस दौरान
20 बीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक सुनील कुमार, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार बाना, जितेंदर थापन, किशन मेघवाल , हंसराज चेनाराम गोदारा सहित किसान मौजूद रहे।