खाजूवाला को बीकानेर जिले में रखा जाए को लेकर ब्राह्मण व मुस्लिम समाज ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
दलीप नोखवाल।खाजूवाला,शनिवार को ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा वेदमाता गायत्री मंदिर मे एकत्रित होकर राज्य सरकार द्वारा नये जिलो की घोषणा मे खाजूवाला को अनुपगढ मे देने की चल रही अटकलो के मध्य नजर अपनी स्पस्ट आपतिज्ञापन देकर मार्फत उपखंड अधिकारी खाजूवाला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज करवाई और बताया की खाजूवाला सामरिक और भूगौलिक स्थिति से बीकानेर जिले और संभाग मे रखना विधि सम्मत है, हम अनुपगढ मे कतई शामिल नही होना चाहते यदि संभव हो तो खाजूवाला को जिला बनाया जाए क्योंकि खाजुवाला सभी मापदंड पूरे करता है इस अवसर पर समिति संरक्षक कन्हैयालाल पारीक,समिति अध्यक्ष पुरूषोत्तम सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रहलाद तिवाडी, सचिव काशीराम शर्मा, वैध रामनिवास सारस्वत, पवन गुरावा तथा वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज विधानसभा खाजूवाला ने एसडीएम खाजूवाला को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर बताया है कि उपखण्ड खाजूवाला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। खाजूवाला विधान सभा के मुस्लिम समाज के लगभग 60 से 70 हजार वोट हैं तथा मुस्लिम समाज हमेशा काग्रेस पार्टी को ही अपना वोट देता आया है तथा मुस्लिम समाज के खाजूवाला व छतरगढ़ को अनुपगढ़ में भामिल किए जाने की सम्भावना से काफी विरोध व ऐतराज है। यदि खाजूवाला व छतरगढ़ को अनुपगढ़ मे शामिल किया जाता है तो कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। खाजूवाला विधानसभा के मुस्लिम बीकानेर जिले मे भी अपना प्रभाव रखते है क्योकी समस्त रिश्तेदारीयां बीकानेर जिले में है। जिसका दुष्परिणाम आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा।उपखण्ड खाजूवाला व छतरगढ़ को अनुपगढ़ में शामिल नहीं कर जिला बीकानेर में खाजूवाला को यथावथ रखा जावे या खाजूवाला को जिला बना देने की समाज मांग करता है।इस दौरान नवाज खा, इस्माइल खान, मुस्तफा, रहीम खा, सलीम खां, रिवाज अली, रशीद, सुल्तान खा सहित सैंकड़ों समाज के लोग मौजूद रहे।