रात के अंधेरे में पुलिस थाने के सामने बड़े भूभाग पर हुआ कब्जा, दुकान व खोखा संचालकों को हटने की दी धमकी, ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन।
खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अवैध रूप से कब्जे हो रहे हैं। ऐसे ही खाजूवाला के राजीव सर्किल पुलिस थाना के सामने बीती रात को कुछ लोगो द्वारा कब्जा किया गया व तोड़फोड़ की गई। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ग्रामीण अमीर खां, हरीश कुमार, प्रेम शर्मा, बाबू दान, गुलजार, विष्णु दत्त, महावीर, सुरेंद्र, राकेश व पप्पू सहित दर्जनों लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है कि खाजूवाला पुलिस थाना चौराहे पर करीब 25-30 वर्ष पुराने कब्जे सुधा प्लॉट में यह लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं। यहां खोखे व पक्के निर्माण करके अपनी दुकानें आदि से भरण पोषण कर रहे हैं। इनके नाम से यहां विद्युत कनेक्शन भी है। इन प्लॉटों पर कब्जों के नियमन की राशि भी तहसीलदार व मंडी प्रशासन द्वारा जमा करवाई हुई है। इन दुकानों व खोखो में लाखों रुपए का सामान भी रखा हुआ है। पूर्व में मंडी समिति द्वारा उक्त रसीदें काट कर दी गई थी तथा कहा गया था कि बाद में आपको नियमित करके दुकानें आवंटन कर देंगे। इसके बाद कई बार ग्राम पंचायत व नगरपालिका में आग्रह किया गया कि दुकानों के पट्टे काटे जाएं। वही रात्रि 1:00 बजे पुलिस थाने के सामने राजनीतिक नेताओ के संरक्षण में 20 से 25 व्यक्तियों के संरक्षण के चलते एक बड़े भू-भाग पर कब्जा हो गया। वही इन लोगो ने दुकानदारों व टाल संचालक को हटाने की कोशिश की, तोड़फोड़ की गई तथा काफी सामान सरसों व अन्य सामान उठाकर ले गए। वही जगह खाली करने की चेतावनी दी है। एक-दो दिन में कब्जा हटा देने नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिस पर दुकान व टाल संचालक ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर इन भू माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।