18 Dec 2025, Thu

बीकानेर में अडास कैब के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ

यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा, सस्ती यात्रा और एक ही प्लेटफार्म पर विविध सुविधाएं

Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal

बीकानेर/खाजूवाला (दलीप नोखवाल)
अडास कैब के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन बीकानेर में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर अडास कैब के डायरेक्टर राकेश कस्वां ने बताया कि एडवांस ड्राइवर एसोसिएट सिस्टम (ADAS) कैब यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। यह स्थानीय जरूरतों के अनुरूप है और यात्रियों को सस्ता व सुरक्षित साधन उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि अडास कैब प्लेटफार्म पर पर्सनल यात्रा, पार्सल सेवा, माल वाहक, कपड़े धोने जैसी दैनिक जीवन की कई सुविधाएं उपभोक्ताओं को घर के दरवाजे पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी। कस्वां ने कहा कि आने वाले समय में इस प्लेटफार्म को और भी बेहतर बनाया जाएगा।

रोजगार का नया अवसर

राकेश कस्वां ने कहा कि अडास कैब एक नि:शुल्क राइडर प्लेटफार्म है, जिससे यात्रियों को किफायती सेवाएं मिलेंगी। साथ ही यह युवाओं, बेरोजगारों और पार्ट-टाइम नौकरी की तलाश करने वालों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अडास कैब से जुड़कर आय अर्जित कर सकता है।

संतोषानंद महाराज ने की अर्चना

कार्यालय उद्घाटन से पूर्व संतोषानंद महाराज ने पाठ-पूजा कर कंपनी की उन्नति और सफलता के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया।

उद्घाटन समारोह में रहे अनेक गणमान्य

इस अवसर पर अडास कैब के डायरेक्टर राकेश कस्वां के साथ भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, महापौर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग, पूर्व प्रधान नोखा भंवरलाल गोरक्षिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सीवर एवं वेदव्यास, डॉ. किशनलाल मेघवाल, खाजूवाला पालिका अध्यक्ष अशोक फौजी, उप चेयरमैन कविता राजपुरोहित, भाजपा प्रदेश सदस्य जगविंदर सिंह सिद्धू, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं प्रतिनिधि, भाजपा जिला मंत्री भोजराज मेघवाल, वरिष्ठ नेता मोती सिंह राठौड़, समाजसेवी विनोद डारा, मीडिया प्रभारी चैन सिंह राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य जितेंद्र कस्वां सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़, केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. धुरेंद्र सिंह, कोऑपरेटिव सोसाइटी खाजूवाला के चेयरमैन अमित ज्याणी, सहित अनेक समाजसेवी व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिक्षा