Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
बीकानेर।
सेक्टर बीकानेर बीएसएफ की इंटेलीजेंस ब्रांच की पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को दबोचते हुए 13 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है।
संयुक्त सर्च अभियान
एम. एल. गर्ग, महानिरीक्षक राजस्थान फ्रंटियर के नेतृत्व और अजय लूथरा उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर, राजकुमार यादव कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक इंटेलीजेंस ब्रांच जोधपुर, प्रभाकर सिंह कमांडेंट 140 वी वाहिनी तथा महेश चंद जाट उप कमांडेंट इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।
लोकल पुलिस रावला के सहयोग से ग्राम 1 केवाईडी क्षेत्र में सर्च अभियान किया गया। इस दौरान सुखवंत सिंह के घर में छापेमारी की गई, जहां से तस्करों को दबोचते हुए 05 पैकेट मादक पदार्थ (हेरोइन) बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्करों के नाम
लवप्रीत सिंह उर्फ लाब सिंह, निवासी आर्निवला, फाजिल्का (पंजाब) व सूखचैन सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह, निवासी 1 के वाई डी, थाना रावला से जब्त हेरोइन का कुल वजन लगभग 2.700 किलोग्राम पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 13 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
खुफिया सूचना पर हुई बड़ी सफलता
बी एस एफ इंटेलीजेंस ब्रांच के उप कमांडेंट महेश चंद जाट को जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की जानी है। इस सूचना के बाद सर्च अभियान चलाया गया और सफलता मिली।
बी एस एफ और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
सतर्कता और जनजागरूकता अभियान
बी एस एफ बीकानेर की इंटेलीजेंस ब्रांच लगातार बॉर्डर एरिया में सतर्क रहते हुए नशे और अपराध पर लगाम लगाने के प्रयास कर रही है।
महेश चंद जाट ने समय-समय पर ग्रामीणों और युवाओं को नशे से बचने के लिए जागरूक भी करते हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक सामान्य कमलेश कुमार, इंटेलीजेंस ब्रांच बीकानेर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
निष्कर्ष
यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि बी एस एफ और पुलिस का आपसी तालमेल तस्करी और अपराध को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है। बीकानेर बॉर्डर पर हुई इस बड़ी जब्ती ने नशे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है।