Zeeupdate rajsthan
खाजूवाला। शनिवार को 96वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) मुख्यालय, खाजूवाला में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास एवं अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट श्री अभिमन्यु झा की गरिमामयी उपस्थिति में अधिकारियों, जवानों एवं कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षकों के दिशा-निर्देशन में योगासन व प्राणायाम सत्र से हुई, जिसमें वज्रासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी एवं अनुलोम-विलोम जैसे विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास के दौरान बताया कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ, मन शांत और आत्मा संतुलित रहती है, जो खासकर सुरक्षा बलों के जवानों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
योग दिवस का आयोजन न केवल मुख्यालय में, बल्कि खाजूवाला सेक्टर की सभी सीमा चौकियों पर भी एकसाथ किया गया। सीमा पर तैनात जवानों ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास करते हुए नागरिकों को संदेश दिया कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी एकाग्र और शांत बनाता है।”
पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल में अनुशासन के साथ सकारात्मक ऊर्जा भी महसूस की गई। जवानों ने पूरी निष्ठा एवं उमंग के साथ सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और शांति मंत्रों के उच्चारण के साथ किया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक एवं शांति से परिपूर्ण हो गया।