Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरुवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के कोड़ेवाला बीएसएफ पोस्ट पहुंचे। यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से संवाद कर उनके मनोबल को बढ़ाया और बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों से उनके अनुभव, चुनौतियों और सुविधाओं पर चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार सीमा की सुरक्षा व जवानों के हितों के लिए हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के विकास और सुरक्षा, दोनों को समान प्राथमिकता दी जाएगी।
दौरे के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीएसएफ आईजी एम.एल. गर्ग, डीआईजी अजय लूथरा सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सीमा चौकी पर तैनात जवानों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वीरता और समर्पण देश की सबसे बड़ी ताकत है।