ईओ ने तड़के 6 बजे किया कस्बे का दौरा, जर्जर मकान से परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला में गुरुवार रात से ही हल्की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। रिमझिम फुहारों के बीच मौसम जहां सुहाना हो गया है, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरपालिका प्रशासन अलर्ट मोड में है और संवेदनशील क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह 6 बजे नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने स्वयं खाजूवाला कस्बे का दौरा किया। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि वार्ड संख्या 22 में एक मकान अत्यंत जर्जर हालत में है। सूचना मिलते ही ईओ नायक मौके पर पहुँचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए उस मकान में रह रहे परिवार को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा।
ईओ ने बताया कि क्षेत्र में 1 व 2 अगस्त को अत्यधिक वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका की टीमें पूर्ण रूप से सतर्क हैं। नालियों की सफाई, जलभराव की स्थिति और कमजोर भवनों की निगरानी जैसे सभी मोर्चों पर टीमों को लगाया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जर्जर मकानों में रहना टालें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नगरपालिका या प्रशासन से संपर्क करें।