16 Dec 2025, Tue
Breaking

खाजूवाला में पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पर भी मृत लोगों के नाम से भुगतान उठाने का आरोप, FIR दर्ज

खाजूवाला में पूर्व ग्राम विकास अधिकारी पर भी मृत लोगों के नाम से भुगतान उठाने का आरोप, FIR दर्ज।

(दलीप नोखवाल)पुलिस थाना खाजूवाला
में मस्टररोल से लोगों के नाम से भुगतान उठाने का एक और मामला सामने आया है।खाजूवाला पुलिस थाने में इस्तगासे के माध्यम से एक एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें वार्ड नंबर सात में रहने वाले यासीन खान ने आरोप लगाया है कि खाजूवाला पंचायत समिति के तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी बालूराम नायक ने मृत व्यक्तियों के नाम मस्टररोल बनवाकर भुगतान उठवाया है। बालूराम ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर उसे मेट नियुक्त करवाया। इसके बाद मृत व्यक्तियों के नाम से फर्जी भुगतान उठवाया। इस आशय का मामला इस्तगासे के माध्यम से दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी करके सरकारी खाते से भुगतान उठाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

शिक्षा