जीएचआर टैलेंट अवॉर्ड सेमिनार के विजेता प्रतिभागियों का खाजूवाला में भव्य स्वागत

रैली निकालकर विजेताओं का किया सम्मान, केक काटकर मनाया जश्न
मुख्य अतिथि थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत सहित कई गणमान्य रहे मौजूद

खाजूवाला (दलीप नोखवाल)।
खाजूवाला स्थित जाट धर्मशाला में जीएचआर टीम द्वारा आयोजित जीएचआर कंपटीशन टैलेंट अवॉर्ड सेमिनार के सफल आयोजन के बाद सोमवार को विजेता प्रतिभागियों के सम्मान में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली जाट धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसबीआई बैंक के सामने पहुंची, जहां बाजार क्षेत्र में जगह-जगह विजेता प्रतिभागियों का पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
एसबीआई बैंक के सामने गली में आयोजित स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि खाजूवाला थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता जगविंदर सिंह सिद्धू, राकेश कस्वां एवं गुरुद्वारा प्रधान हरपाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष कविता राजपुरोहित, शिशुपाल राजपुरोहित, पंचायत समिति के डायरेक्टर दिलीप जलंधरा एवं नंदलाल निम्बीवाल,संदीप सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


समारोह के दौरान केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। अतिथियों व शहरवासियों ने विजेता प्रतिभागियों को फूलों की मालाएं पहनाईं तथा पैसों की मालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना अधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने ब्यूटी पार्लर एवं कौशल विकास से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं भाजपा नेता जगविंदर सिंह सिद्धू ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं।
उल्लेखनीय है कि जीएचआर टैलेंट अवॉर्ड सेमिनार के दौरान मेकअप एवं मेहंदी से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसके उपलक्ष्य में यह स्वागत रैली आयोजित की गई। आयोजन को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।