सिंचाई जल व मूंग–मूंगफली की खरीद को लेकर उठाई मांगें
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला (दलीप नोखवाल)
भारतीय किसान संघ, राजस्थान प्रदेश जोधपुर प्रांत (पश्चिमी राजस्थान) की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने खाजूवाला उपखण्ड की सिंचाई और फसल खरीद संबंधी समस्याओं को तत्काल सुलझाने की मांग उठाई।
किसानों ने कहा कि पाँग डैम को 1410 फीट तक भरा जाना जरूरी है, जिससे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके। साथ ही अनूपगढ़ शाखा का सिंचाई पानी छह माह के एक फसल चक्र के रूप में एक साथ जारी करने की मांग रखी गई। किसानों ने वरीयता क्रम में बदलाव करते हुए चार समूहों में से दो समूह बनाने पर भी जोर दिया।
इसी के साथ मूंग और मूंगफली की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू करने की मांग की गई, ताकि किसानों को उचित दाम मिल सके और वे अपनी उपज समय पर बेच सकें। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान संघ खाजूवाला तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, तहसील मंत्री देवीलाल सहारण, प्यारेलाल सेन, रामसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।





