22 Aug 2025, Fri
Breaking

हरियाली अमावस्या पर खाजूवाला में वन महोत्सव का भव्य आयोजन, सैंकड़ों पर्यावरण प्रेमियों ने लिया भाग

Zeeupdate Rajasthan News

उपखण्ड खाजूवाला की ग्राम पंचायत 2 केएलडी (0आरडी)
हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर चक 5 डीडब्ल्यूडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य और शानदार आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैंकड़ों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम की अगुवाई रेंज दंतौर के क्षेत्रीय वन अधिकारी भैरवेंद्र सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मांगीलाल बिश्नोई द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर सहित आसपास के रामदेव मंदिर प्रांगण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया गया। साथ ही लगभग 100 से अधिक पौधे ढाणियों में लगाने हेतु वितरित किए गए, जिससे गांव के प्रत्येक कोने को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि जियाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच मदन गोदारा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ, वन विभाग रेंज दंतौर का स्टाफ, जय मां करणी कृपा शिक्षण संस्थान का समस्त शिक्षण स्टाफ, समाजसेवी कमलेश गिला, भवानी बिजारणियां सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

वन अधिकारी भैरवेंद्र सिंह ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण की अपील की। वहीं प्रधानाध्यापक मांगीलाल बिश्नोई ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पौधारोपण करना ही पर्याप्त नहीं, उनका संरक्षण और पालन-पोषण ही सच्चा पर्यावरण प्रेम है।”

Zeeupdate Rajasthan News के लिए
रिपोर्ट: दलीप नोखवाल, खाजूवाला

शिक्षा