22 Aug 2025, Fri
Breaking

खाजूवाला से बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ ध्वज यात्रा पर रवाना

Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal

खाजूवाला।
बाबा रामदेव सेवा समिति 13 केवाईडी के तत्वावधान में बुधवार को खाजूवाला से बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ ध्वज यात्रा पर रवाना हुआ। श्रद्धालु भक्तजन जयकारों और हर्षोल्लास के बीच रुणिचे धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकले।
सेवा समिति की ओर से यात्रियों के लिए जल सेवा, चाय-नाश्ता, दवाई व अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई। समिति में नंदू आचार्य, मोहनलाल देवरथ, गोपाल ओझा, मनीराम भादू, रमेश तावनिया,महेंद्र सेवटा, दीपक पुनियां सहित कई कार्यकर्ताओं ने सेवा का दायित्व निभाया। यात्रियों की स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. कृष्ण गोपाल चौधरी ने मेडिकल दवाइयों सेवाएं प्रदान की।

संघ 28 अगस्त को बाबा रामदेव पीर रुणिचे धाम पहुंचकर ध्वज चढ़ाएगा और धोक लगाकर वापसी करेगा। इस दौरान पूरी यात्रा में समिति के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं को दवाई, पानी, चाय व नाश्ते की सेवा देते रहेंगे।
रवाना होते समय ग्रामवासियों ने बाबा रामदेव के जयकारों के साथ संघ का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने यात्रियों की सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की कामना की। पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

शिक्षा