22 Aug 2025, Fri
Breaking

खाजूवाला:ग्राम 16, 20 बीडी से श्री हरि बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ ध्वज यात्रा पर रवाना

Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal

खाजूवाला ।
ग्राम 16, 20 बीडी से बुधवार को श्री हरि बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ ध्वज यात्रा पर रवाना हुआ। संघ के प्रमुख भंवरलाल कालवां ने बताया कि इस वर्ष 30 श्रद्धालु पैदल यात्री रुणिचे धाम के लिए निकले हैं।
संघ 28 अगस्त को बाबा रामदेव पीर रुणिचे में ध्वज चढ़ाकर धोक लगाकर वापसी करेगा। रवाना होते समय ग्रामवासियों ने बाबा रामदेव के जयकारों और हर्षोल्लास के बीच संघ को विदाई दी।
ग्रामीणों ने पैदल यात्रियों को शुभकामनाएं दी और सुरक्षित यात्रा की मंगलकामनाओं के साथ उन्हें ध्वज यात्रा पर रवाना किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में गहरी श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
रवानगी के दौरान जगविन्द्र सिंह सिद्धू, राकेश कालवां, अर्जुनराम मेघवाल, सावतांराम कालवां, भंवरलाल पंवार, विजयपाल बामनिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

शिक्षा