Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
बीकानेर।
मुक्ति संस्था की ओर से BASIC पी.जी. कॉलेज, बीकानेर के सभागार में रविवार को वास्तुविद राजेश शर्मा की पुस्तक ‘सुफल वास्तु’ का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास थे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेंद्र पी. जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल लेखक मनीष कुमार जोशी मौजूद रहे।
स्वागताध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हरीशंकर आचार्य ने बताया कि वास्तुविद राजेश शर्मा (मेरी श्रीमती जी के बड़े भाई) पिछले लगभग बीस वर्षों से वास्तु विज्ञान के अध्ययन और कार्य में संलग्न हैं। ‘सुफल वास्तु’ उनकी वास्तु विषय पर आधारित दूसरी पुस्तक है। इससे पूर्व उनकी ‘खुशियों का वास्तु’ पुस्तक ने भी पाठकों को वास्तु के गुण व लाभ से परिचित कराया था।
आचार्य ने कहा कि आज के दौर में ज्योतिष और वास्तु जैसी विधाएं आमजन के लिए अत्यंत आवश्यक होती जा रही हैं। ऐसे में यह पुस्तक समाज के लिए लाभकारी साबित होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने लेखक की इस रचना को सराहा और विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक पाठकों को सही दिशा देने में सहायक होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्ती भूमिका निभाने के लिए अनुज डॉ. अमित व्यास का विशेष आभार व्यक्त किया गया।