Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला |
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सी सु बल खाजूवाला में शनिवार को बड़े उत्साह के साथ विद्यार्थी परिषद पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रवण कुमार मुख्य अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि का पारंपरिक स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट गाइड प्रभारी सोमबीर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रवण कुमार के पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके बाद कार्यक्रम का संचालन अंकित कुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थी परिषद की कार्यप्रणाली और विभिन्न दायित्वों पर प्रकाश डाला।
बैज अलंकरण से मिला सम्मान
प्राचार्य श्रवण कुमार ने नवगठित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विभिन्न सदन प्रभारियों ने अपने-अपने सदनों के विद्यार्थियों को बैज पहनाए। कक्षाध्यापकों ने भी कक्षा नायकों को बैज पहनाकर उनके दायित्वों से अवगत कराया। इसके बाद प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराई।
प्राचार्य ने बताए परिषद के महत्व
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रवण कुमार ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यालय की अकादमिक व सांस्कृतिक प्रगति में अहम भूमिका निभाती है। परिषद के माध्यम से छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होती है और विद्यालय की समस्त गतिविधियों का संचालन सहजता से हो पाता है।
विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रखे विचार
इस अवसर पर विद्यालय कप्तान (छात्रा) ऋषिका ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को परिषद के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा दी।
शिक्षक व विद्यार्थी रहे मौजूद
अलंकरण समारोह में वरिष्ठतम शिक्षक प्रदीप तेतरवाल, कार्यक्रम संयोजक विजय कुमावत, सह संयोजक अमर सिंह, सभी सदन प्रभारी, शिक्षकवृंद एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।





