22 Aug 2025, Fri
Breaking

पूगल:पीपलोदी विद्यालय हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एबीवीपी पूगल इकाई ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal

पूगल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूगल इकाई द्वारा झालावाड़ जिले के मनोहरवाड़ा क्षेत्र स्थित पीपलोदी राजकीय विद्यालय में छत गिरने से हुई दर्दनाक घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटना को शिक्षा विभाग और प्रशासन की लापरवाही का परिणाम बताते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

नगर मंत्री नरेंद्रसिंह सोढा ने कहा कि पीपलोदी विद्यालय हादसा बेहद पीड़ादायक और चिंताजनक है। राज्य सरकार को चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा जो भी अधिकारी या कार्मिक इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरे राजस्थान के विद्यालय भवनों की सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

भाग संयोजक देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि यह केवल एक हादसा नहीं बल्कि शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। पूर्व में भी कई स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति के कारण बच्चों की जानें जा चुकी हैं, लेकिन हर बार सरकार मूकदर्शक बनी रहती है। यदि समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत की जाती तो यह हादसा टल सकता था।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर इकाई पूगल के कार्यकर्ता शिवरतन, शैतानसिंह, उदयसिंह, पूंजराजसिंह, शिवराजसिंह, करनीसिंह, ऋषिराजसिंह और सुनील घनश्याम उपस्थित रहे।

शिक्षा