22 Aug 2025, Fri
Breaking

विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा निरीक्षण, जर्जर भवनों की बनेगी सूची

उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल ने कार्यभार संभालते ही दिए सख्त निर्देश

Zeeupdate rajsthan News | Dalip nokhwal

खाजूवाला । नवनियुक्त उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल ने कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय के समस्त कार्मिकों से मुलाकात की और स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाले प्रत्येक फरियादी की सुनवाई और उसका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाजूवाला क्षेत्र के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा, और जिन भवनों की स्थिति जर्जर पाई जाएगी, उनकी सूची तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।
एसडीएम गढ़वाल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सामने आया, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने मण्डी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए सीवरेज प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस थाना चौराहा को भी सुधारने की बात कही गई है।
उन्होंने बताया कि अंतिम छोर के किसानों तक समय पर सिंचाई का पानी पहुँचाने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा अवैध रूप से जिप्सम खनन, मिट्टी खुदाई और पेड़ों की कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि पेड़ों की अवैध कटाई की कोई सूचना हो, तो उपखंड कार्यालय को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
उपखंड क्षेत्र में हो रही अवैध काश्त को लेकर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि तहसीलदार और पटवारियों के माध्यम से जानकारी लेकर ऐसी काश्त को नष्ट किया जाएगा। पशुओं के चरागाह भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर उन्होंने चेतावनी दी कि स्वयं अतिक्रमण हटाएं अन्यथा नगरपालिका द्वारा चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा