22 Aug 2025, Fri
Breaking

प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा ने संभाला खाजूवाला बीडीओ का पद,

विकास योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का संकल्प
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal

खाजूवाला। पंचायत समिति खाजूवाला को अब एक नई प्रशासनिक दिशा मिलेगी, क्योंकि प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी स्वाति शर्मा ने यहां के विकास अधिकारी (बीडीओ) पद का कार्यभार संभाल लिया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश के तहत स्वाति शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पदभार ग्रहण करने के बाद स्वाति शर्मा ने बताया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनका लाभ ले सकें।
इसके साथ ही उन्होंने ‘हरियालों अभियान’ के तहत खाजूवाला क्षेत्र में सघन पौधरोपण करवाने की योजना भी साझा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत 20 बीडी के सरपंच चेतराम भांभू ने स्वाति शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सरपंच ने उम्मीद जताई कि उनके कार्यकाल में खाजूवाला क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।

शिक्षा