महिलाओं को मिला स्वावलंबन और स्वरोजगार का संदेश
Zeeupdate rajsthan News Dalip nokhwal
खाजूवाला (दलीप नोखवाल)
उज्जवल एज्यूकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण बैच रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम
संस्थान के पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलते हैं और वे आत्मनिर्भर बनती हैं। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेंगे।

अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ
सर्टिफिकेट वितरण समारोह में एडवोकेट अरुण गुलगुलिया, राजबाला यशोदा वनपाल एवं निदेशक सुनील माहर ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में इस तरह के प्रयास महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। कार्यक्रम में आए अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
उत्साहपूर्ण रहा समापन समारोह
समारोह में जीतराम लूणा, जयपाल, सोनू निम्बिवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण प्राप्त छात्रा रोशनी निम्बिवाल ने संस्थान और प्रशिक्षकों की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।





