बिना सूचना मुख्यालय से रहे अनुपस्थित, चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।
Zeeupdate rajsthan Dalip nokhwal
खाजूवाला, राज्य सरकार के “वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान” के तहत पंचायत समिति खाजूवाला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्धारित गतिविधियों की समीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत 14 बीडी, 17 केवाईडी, 20 बीडी और 8 केवाईडी में ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही पर विकास अधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है।
पंचायत समिति खाजूवाला के विकास अधिकारी गोपाराम ने बताया कि राज्य सरकार के अति महत्वपूर्ण जल संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों में कोई भी गतिविधि संचालित नहीं की गई। इसके साथ ही संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय से अनुपस्थिति दर्ज की गई, जो सेवा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
इस संदर्भ में चारों ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिनमें नौशाद पठान ग्राम पंचायत 14 बीडी,
अनिता ग्राम पंचायत 17 केवाईडी,राहुल चौधरी ग्राम पंचायत 20 बीडी,
भावना ग्राम पंचायत 8 केवाईडी शामिल हैं।
इन ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 10 जून को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। यदि निर्धारित तिथि तक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया, तो राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
गौरतलब है कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल स्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल संचयन, जन-जागरूकता एवं श्रमदान जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही न केवल योजनाओं को प्रभावित करती है, बल्कि शासन की मंशा पर भी प्रश्नचिह्न लगाती है।